बीजेपी के बलातकारी प्रज्वल रवन्ना ने किया वीडियो जारी ।
बीजेपी के बलातकारी प्रज्वल रवन्ना ने किया वीडियो जारी । सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्जवल रवन्ना ने वीडियो जारी कर बोला मेरे ऊपर लगे सभी अरोप झूठे हैं मैं अदालत पर विश्वास करता हूं वे मुझे इस मामले से बाहर निकालेंगे प्रज्जवल के खिलाफ 3 महिलाओं के उत्पीडन के 3 मामले दर्ज किए गए हैं, मामले के चलते वे जर्मनी निकल गए 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद से उनका कोई पता नहीं चला ये हसन से जेडीएस लोकसभा सीट के उम्मीदवार भी हैं मामला बढ़ने पर प्रज्जव के खिलाफ राज्य सरकार ने SIT बनाई, जिसमे रेप, छेडछाड़ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप समेत तीन FIR भी दर्ज की । SIT जांच के में खुलासा किया है कि प्रज्जव ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था। इनमें 22 साल से लेकर 61 साल तक की महिलाए हैं। 12 महिलाओ का जबरन संबंध बनाए, यानी रेप किया। बाकी महिलाओं को अलग अलग लालच देकर सेक्शुअल फेवर लिया। प्रज्वल पर लगी धाराएं IPC की धारा 376/K) बार बार एक ही महिला का रेप धारा 376 (2)(K) सरकारी पद पर रहे व्यक्ति द्वारा रेप धारा 354 B निर्वस्त्र करने के इरादे से महिला ...