Posts

Showing posts from May, 2024

बीजेपी के बलातकारी प्रज्वल रवन्ना ने किया वीडियो जारी ।

Image
 बीजेपी के बलातकारी प्रज्वल रवन्ना ने किया वीडियो जारी । सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्जवल रवन्ना ने वीडियो जारी कर बोला मेरे ऊपर लगे सभी अरोप झूठे हैं मैं अदालत पर विश्वास करता हूं वे मुझे इस मामले से बाहर निकालेंगे प्रज्जवल के खिलाफ 3 महिलाओं के उत्पीडन के 3 मामले दर्ज किए गए हैं, मामले के चलते वे जर्मनी निकल गए 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद से उनका कोई पता नहीं चला ये हसन से जेडीएस लोकसभा सीट के उम्मीदवार भी हैं  मामला बढ़ने पर प्रज्जव के  खिलाफ राज्य सरकार ने SIT बनाई, जिसमे रेप, छेडछाड़ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप समेत तीन FIR भी दर्ज की ।   SIT जांच के में खुलासा किया है कि प्रज्जव ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था। इनमें 22 साल से लेकर 61 साल तक की महिलाए हैं। 12 महिलाओ का जबरन संबंध बनाए, यानी रेप किया।  बाकी महिलाओं को अलग अलग लालच देकर सेक्शुअल फेवर लिया। प्रज्वल पर लगी धाराएं IPC की धारा 376/K) बार बार एक ही महिला का रेप धारा 376 (2)(K) सरकारी पद पर रहे व्यक्ति द्वारा रेप धारा 354 B निर्वस्त्र करने के इरादे से महिला ...

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर कैश में मौत

Image
 ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर कैश में मौत  19 मई शाम 10 करीब 7 बजे अजरबैजान के एक बाधं के उद्घाटन के बाद ईरान लौट रहे थे, तो तभी उनका हेलिकाप्टर क्रैश हो गया इब्राहिम समेत अन्य सभी की मौत  हो गई। इस मौत के पीछे शाजिश बताया जा रहा है के  रईस की हत्या का आरोप लगा रहे है।  इजराईल पर तो वहीं कुछ लोग का कहना है की यह खमेनई  के बेटे मौजतब का सस्ता के प्रती रास्ता साफ हो गया है।  अब सवाल यह उठता है क्या इजराइल और हमास के जंग को लेकर ईरान का रुख क्या रहेगा? 1979. में ईरान और इजराइल , एक दूसरे के सहयोगी थे इस्लामिक क्राति हुई और देश सरकार आई. वह इसराइल की घोर विरोधी थी। खामेनेई बोलते है। 'इजराइज' कैंसर का ट्यूमर है। उसे जड़ से उखाड़ फेकना चाहिए !  इजरायल भी यहीं मानता है। एक माह पहले ही इजराइल ने किया था हमला बीते अप्रैल में कथित तौर पर ईरान में इजरायल ने सीरिया की राजधानी के दमिशक  दूतावास पर हमला किया। इसके बाद ही ईरान ने चेतावनी देते बोला कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। और तभी ईरानी इलाके मे इसराइल के हमले हुए, ईरान ने भी पहली ब...

स्वाती मालवी AAP. संसद के साथ मारपीट, लगाया CM के PA पर आरोप !

Image
 स्वाती मालवी AAP. संसद के साथ मारपीट, लगाया CM  के  PA पर आरोप  !    13 May 24 को स्वाती मालवी अरविंद केजरीवाल से मिलने CM हाउस पहुंची उन्होंने आरोप लगाया कि विभत कुमार ने उन्हें मीलने न दिया साथ ही बदसलूकी की उन्हें कपड़े तक फट गए शाम 6:15 पर स्वाती ने FIR की 17 मई की रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMs, में मालीवाल का मेडिकल की जाच करवाई, उसमे  रिपोर्ट आए है  कि मालीवाल के आँखों पर चोट, पैर में चोट के निशान, रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद ही विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।. स्वाती मालवीय में FIR में लिखवाया की विभव ने उन्हें सीने , पेट पर पर लात मारी हैं। वह चीखती रही पर मदद के  लिए पर कोई न आया उन्होने बताया वह पीरियड मे थी ,  उसने मुझे 7,8 थप्पड़ मारे जैसे तैसे मै बाहर आई अपने चश्मे उठाए और सोफे पर  बैठी;  17 may को तीस हजारी कोर्ट में मैजिस्ट्रेट के सामने बयां दर्ज करवाया विभव ने भी करवाई FIR विभव ने भी करवाई FIR  PA विभव कुमार बताते है। स्वाती मालवी जबरदस्ती CM  आवास में दाखिल हुई। रोके जाने ...

श्याम रंगीला करेगे नामांकन, वाराणसी लोकसभा सीट पर, बोला अपने आखों से लोकतंत्र का गला घोटते देखा

Image
श्याम रंगीला करेगे नामांकन, वाराणसी लोकसभा सीट  पर  बोला अपने आखों से लोकतंत्र  का  गला घोटते देखा वाराण सी में लोक सभा चुनाव लड़ने की होड मची हुई है। और वहीं मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी जा रहे है। सोमवार को वाराणसी से चुनाव लड़ने वह नामांकन स्थल पर पहुच परंतु उनहे 3 बजे के पश्चात नामांकन करने से रोक दिया गया। दोपहर एक नजे के बाद अंदर गए। और स्थल से बाहर  निकल कर बोला अज मैने लोकतंत्र का गला घुटते देखा कलेक्ट्रेट नामक स्थिल पर दोपहर एक बजे बाद पहुंचा मीमिक्री आट्रिस्ट श्याम रंगील बताते है। वह एक बजे के बाद नामंकन के लिए पहुंचे थे। ब्लैक ड्रेस में अपने प्रस्तावको के साथ और वहाँ लाइन में लग गए। बाहर निकल कर दिया बड़ा बयान- वे बोलते है यहाँ लमबी लाइन लगी थी मै जब गया तो वहा मौजुदा लोगों ने मुझे दूसरे न० पर लगा दिया इस दौरान कोई अंदर नहीं गया बस अजय राय गए। 3 बजने के पश्चात उनहोने मुझे नामांकन न होने का आदेश दिया। और बोला आज कुछ नही हो पाएगा, गेट बंद कर दिया। वहा भुके प्यासे लोग सुबह 8 बजे से लगे। बस यह  लोग नहीं बता रहे हैं। बस यही चाहते किसी एक को ...

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को करेंगे रोड शो सज गए हैं बाबा विश्वनाथ धाम

Image
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को करेंगे रोड शो, सज गए हैं बाबा विश्वनाथ  धाम काशी  12 May 24   सोमवार  13 MAY 2024 , श्री नरेंद्र मोदी काशी शोड में शामिल होने आ रहे हैं। जिससे किए पूरे काशीवासियों को आमंत्रित, 10 लाख लोगो से ज्यादा का है टार्गेट। नामांकन के पहले  करेंगे रोड शो बताया जा रहा है' की  यह 6 किमी का रोड शो होगा, इसमे पूरे  काशी को निमंत्रित किया गया है। 25 टीमें बनाई है, जिसमे 4 मंत्री 3 सासंद और 14 विधायक है,जो लीड कर रहे है। भाजपा के लीडर 'पूरे ताकत के साथ लगे हुए है। तो वहीं काशी कॉरिडोर मे गंगा घाटो पर 1000 ड्रोन से काशी में विकाश और PM के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिखाया जा रहा है। BHU से शुरु होगी शोड शो, लंका  चौराध सोनारपुरा जंगमवाडी, , गोदौलिया होता, श्री काशी विश्वनाथ धाम होते बासफाटक जाएगा। Pt. Madan  Mohan  Malviya जी की प्रतिमा पर मल्यापढ कर शाम 4 बजे से रोड शो शुरू होगी। यह पहली बार होगा' की काशी के रोड शो मे आम' लोगो को आमंत्रीत की जा रहा है।सभी टीम  घर घर जाकर लोगो को रोड शो में शामिल होने की अपील कर र...

काशी में एक बार फिर अजय राय सियासी मैदान में उतरे , आज करेंगे रोड शो निकालेंगे रेली

Image
  का शी में एक बार फिर अजय राय सियासी मैदान में उतरे अजय राय,  करेंगे रोड शो निकालेंगे रेली वाराणसी 10 मई 2024     इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय वाराणसी में पीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव आज वे काशी से लाहोटिया होते बड़ा गणेश मंदिर पर दर्शन कर बाबा काल भैरव बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद नामंग कन करेंगे  लोकसभा सीट प्रति याह अजय का चौथा नमनकां 2024 मिशन के चुनाव में अजय ने लिया है अनेक संकल्प इसके साथ ही अजय साइकिल से राज नारायण पार्क होते बेनिया बाग से लहुरावीर पार्क में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापढ करेंगे और फिर मलदहिया इस्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर फिर नदेसर के लिए होंगे रवाहना  यहां प्रति मिंट हाउस में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा प्रति माल्यापढ करने के बाद कचहरी पहुंचेंगे। यहां पर भीमराव समेत अन्य प्रतिमाएं पर माल्यापढ करने के बाद निकलेंगे इनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश्वर आप नेता मुकेश एवम पूजा यादव सपा नेता एकजुट रहेंगे।    बनारस की लोकसभा सीट पर सभी दलों के प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा 14 मई को पीएम करेंगे दाख...

ज्ञानवापी के अंदर मजार,उर्स कराने की मागी अनुमति,

Image
  ज्ञानवापी के अंदर मजार   उर्स कराने की मागी अनुमति varanasi   22 जुलाई को मुख्तार अहमद लोहता समेत चार क्षेत्र के लोगों ने मांगी थी इजाज़त कहा गया था कि पुलिस प्रशासन को निर्देश दे कि धार्मिक अयोजन से हमें ना रोका जाए। सिविल जज कोर्ट प्रशांत सिंह की अदालत में यह प्रस्तुति मांगी गई है गुरुवर को उर्स सहित अन्य धार्मिक योजना की सुनवाई की जाएगी जिसमें राखी सिंह को पक्षकार बनाने की मांग हुई है बताते चलें कि विजय सिंह रस्तोगी ने कोर्ट में दलील दी है कि मुख्तार की ओर से बात की गई है, कहा गया है कि मस्जिद में कब्र है जिसमें अपने पिता के साथ जाक्र फातिहा पढ़ता था, उधर कोर्ट ने दीनबंधु वाले प्रकरण में कहा था के  1904 के बाद कोई भी फतिया पढ़ी नहीं गई। इने सब के बवजूद जज गुरुवर को दोनों पक्षों की सुनेंगे।कोर्ट में वकीलों ने दलील दी है कि जहां मंदिर होता है वहां मस्जिद नहीं होता और जहां मस्जिद होती है वहां मंदिर नहीं। मुख्तार की मांग खारिज होने योग्य साबित होती है जज ने गुरुवर तक का निर्देश दिया उस दिन सुनवाई की जाएगी दोनों पक्षों की।