स्वाती मालवी AAP. संसद के साथ मारपीट, लगाया CM के PA पर आरोप !
स्वाती मालवी AAP. संसद के साथ मारपीट, लगाया CM के PA पर आरोप !
17 मई की रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMs, में मालीवाल का मेडिकल की जाच करवाई, उसमे रिपोर्ट आए है कि मालीवाल के आँखों पर चोट, पैर में चोट के निशान, रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद ही विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।.
स्वाती मालवीय में FIR में लिखवाया की विभव ने उन्हें सीने , पेट पर पर लात मारी हैं। वह चीखती रही पर मदद के लिए पर कोई न आया उन्होने बताया वह पीरियड मे थी , उसने मुझे 7,8 थप्पड़ मारे जैसे तैसे मै बाहर आई अपने चश्मे उठाए और सोफे पर बैठी; 17 may को तीस हजारी कोर्ट में मैजिस्ट्रेट के सामने बयां दर्ज करवाया
विभव ने भी करवाई FIR
विभव ने भी करवाई FIR PA विभव कुमार बताते है। स्वाती मालवी जबरदस्ती CM आवास में दाखिल हुई। रोके जाने पर । हंगामा करने लगी साथ ही स्टाफ को गाली भी दि AAP नेता अतीशी का दावा है की यह आम आदमी पार्टी को नीचे करने वाली BJP की साजिश, यह मालवीय को धमकाया गया है। अतिशी ने आरोप लगाया है मालतीय 13 मई को बिना अपाइमेट के मुख्यमंत्री के घर पर गई थी आरोप लगाते कहा यह भाजपा का पैटर्न है पहले मामले दर्ज करते है फिए नेताओं को जेल भेजने कि धमकी देते हैं। भाजपा ने मालीवाल को ब्लैकमेल किया उन्हें इस साजिश का चेहरा बनाया !
आप' इस बात पर क्या कहेंगे Comment में जरूर बताए🙏🙏🙏
सत्य मेव जयते
Comments
Post a Comment