काशी में एक बार फिर अजय राय सियासी मैदान में उतरे , आज करेंगे रोड शो निकालेंगे रेली

 काशी में एक बार फिर अजय राय सियासी मैदान में उतरे अजय राय,  करेंगे रोड शो निकालेंगे रेली



वाराणसी 10 मई 2024    

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय वाराणसी में पीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव आज वे काशी से लाहोटिया होते बड़ा गणेश मंदिर पर दर्शन कर बाबा काल भैरव बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद नामंग कन करेंगे 

लोकसभा सीट प्रति याह अजय का चौथा नमनकां

2024 मिशन के चुनाव में अजय ने लिया है अनेक संकल्प इसके साथ ही अजय साइकिल से राज नारायण पार्क होते बेनिया बाग से लहुरावीर पार्क में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापढ करेंगे और फिर मलदहिया इस्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर फिर नदेसर के लिए होंगे रवाहना  यहां प्रति मिंट हाउस में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा प्रति माल्यापढ करने के बाद कचहरी पहुंचेंगे।

यहां पर भीमराव समेत अन्य प्रतिमाएं पर माल्यापढ करने के बाद निकलेंगे इनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश्वर आप नेता मुकेश एवम पूजा यादव सपा नेता एकजुट रहेंगे।   


बनारस की लोकसभा सीट पर सभी दलों के प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा 14 मई को पीएम करेंगे दाखिल इस बार अजय  राय  इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्यशी रहेंगे तो वही बसपा से अतहर जमाल रहेंगे भाजपा से तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी को काशी का प्रत्यशी बनाया गया।

 


Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपार्ट सामने आई,क्या क्रैश की वजह दोनो पाइलटस पर आई?

भारत ने खोया राजनी​ति का हीरा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

बी-2 स्पिरिट: वो उड़ता हुआ हीरा जिसे रडार भी नहीं देख सकता 🔥 B-2 Bomber का सच