ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर कैश में मौत
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर कैश में मौत
19 मई शाम 10 करीब 7 बजे अजरबैजान के एक बाधं के उद्घाटन के बाद ईरान लौट रहे थे, तो तभी उनका हेलिकाप्टर क्रैश हो गया इब्राहिम समेत अन्य सभी की मौत हो गई। इस मौत के पीछे शाजिश बताया जा रहा है के रईस की हत्या का आरोप लगा रहे है। इजराईल पर तो वहीं कुछ लोग का कहना है की यह खमेनई के बेटे मौजतब का सस्ता के प्रती रास्ता साफ हो गया है।
अब सवाल यह उठता है क्या इजराइल और हमास के जंग को लेकर ईरान का रुख क्या रहेगा?
1979. में ईरान और इजराइल , एक दूसरे के सहयोगी थे इस्लामिक क्राति हुई और देश सरकार आई. वह इसराइल की घोर विरोधी थी। खामेनेई बोलते है। 'इजराइज' कैंसर का ट्यूमर है। उसे जड़ से उखाड़ फेकना चाहिए ! इजरायल भी यहीं मानता है।
एक माह पहले ही इजराइल ने किया था हमला
बीते अप्रैल में कथित तौर पर ईरान में इजरायल ने सीरिया की राजधानी के दमिशक दूतावास पर हमला किया। इसके बाद ही ईरान ने चेतावनी देते बोला कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। और तभी ईरानी इलाके मे इसराइल के हमले हुए, ईरान ने भी पहली बार मिसाइस अटैक की
छत्तीसगढ़ में 21 मई को एक दिन का राजकीय शोक
News by Muskan malik
Jai hind Jai bharat
Comments
Post a Comment