श्याम रंगीला करेगे नामांकन, वाराणसी लोकसभा सीट पर, बोला अपने आखों से लोकतंत्र का गला घोटते देखा
श्याम रंगीला करेगे नामांकन, वाराणसी लोकसभा सीट पर
बोला अपने आखों से लोकतंत्र का गला घोटते देखा
वाराणसी में लोक सभा चुनाव लड़ने की होड मची हुई है। और वहीं मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी जा रहे है। सोमवार को वाराणसी से चुनाव लड़ने वह नामांकन स्थल पर पहुच परंतु उनहे 3 बजे के पश्चात नामांकन करने से रोक दिया गया। दोपहर एक नजे के बाद अंदर गए। और स्थल से बाहर निकल कर बोला अज मैने लोकतंत्र का गला घुटते देखा
कलेक्ट्रेट नामक स्थिल पर दोपहर एक बजे बाद पहुंचा
मीमिक्री आट्रिस्ट श्याम रंगील बताते है। वह एक बजे के बाद नामंकन के लिए पहुंचे थे। ब्लैक ड्रेस में अपने प्रस्तावको के साथ और वहाँ लाइन में लग गए। बाहर निकल कर दिया बड़ा बयान- वे बोलते है यहाँ लमबी लाइन लगी थी मै जब गया तो वहा मौजुदा लोगों ने मुझे दूसरे न० पर लगा दिया इस दौरान कोई अंदर नहीं गया बस अजय राय गए।
3 बजने के पश्चात उनहोने मुझे नामांकन न होने का आदेश दिया। और बोला आज कुछ नही हो पाएगा, गेट बंद कर दिया। वहा भुके प्यासे लोग सुबह 8 बजे से लगे। बस यह लोग नहीं बता रहे हैं। बस यही चाहते किसी एक को अंदर बुला कर पर्चा भरा दिया जाए। कुल मिला कर नामांकन सोच - विचार - कर करवाया जा रहा है। यह पर अधिकारी भी हमे देख मजे ले रहे है।
10 मई बर्बाद, और 13 मई भी बर्बाद, फिर भी नहीं छोड़ने रण
श्याम रंगीला ने कहा 10 मई को भी इसी तरह का व्यवहार किया था। यह सब' साजिश है नामांकन न करने कि । प्रधानमंत्री बोलते है,काशी में माँ गंगा ने हमे गोद लिया है। तो हम भी उन्ही के बेटे है। रण नहीं छोड़ने कल पी एम नामांकन करेंगे तो हमारा भी पूरा प्रयास रहेगा।
Comments
Post a Comment