वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को करेंगे रोड शो सज गए हैं बाबा विश्वनाथ धाम
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी 13 मई को करेंगे रोड शो, सज गए हैं बाबा विश्वनाथ धाम
काशी
12 May 24
सोमवार 13 MAY 2024, श्री नरेंद्र मोदी काशी शोड में शामिल होने आ रहे हैं। जिससे किए पूरे काशीवासियों को आमंत्रित, 10 लाख लोगो से ज्यादा का है टार्गेट। नामांकन के पहले करेंगे रोड शो बताया जा रहा है' की यह 6 किमी का रोड शो होगा, इसमे पूरे काशी को निमंत्रित किया गया है। 25 टीमें बनाई है, जिसमे 4 मंत्री 3 सासंद और 14 विधायक है,जो लीड कर रहे है।
भाजपा के लीडर 'पूरे ताकत के साथ लगे हुए है। तो वहीं काशी कॉरिडोर मे गंगा घाटो पर 1000 ड्रोन से काशी में विकाश और PM के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिखाया जा रहा है।
BHU से शुरु होगी शोड शो, लंका चौराध सोनारपुरा जंगमवाडी, , गोदौलिया होता, श्री काशी विश्वनाथ धाम होते बासफाटक जाएगा।
Pt. Madan Mohan Malviya जी की प्रतिमा पर मल्यापढ कर शाम 4 बजे से रोड शो शुरू होगी। यह पहली बार होगा' की काशी के रोड शो मे आम' लोगो को आमंत्रीत की जा रहा है।सभी टीम घर घर जाकर लोगो को रोड शो में शामिल होने की अपील कर रही है। अब तक 5 लाख घरो मे पहुचने और 10 लाख लोगो को बुलाने का टारगेट रखा है।.
ड्रोन शो से प्रचार करने वाले'पहली राजनिती सरकार बनी BJP.
काशी मे' रोड शो से पहले ड्रोन शो चलाए गए जिसमे ढाई लाख से ज्यादा देखने आये लोग यह 4 दिन तक लगातर किये जाएंगे।ड्रोन के CEO वितेश शाह ने बताया कि इस तकनीक को ड्रोन आर्ट बोला जाता है। यह पहली बार हुआ है। जिसमे BJP प्रचार प्रसार से अधिकतम लोगो को आकिर्षक करेंगे।
![]() |
infokashi24 |
Comments
Post a Comment