सावन का दूसरा सोमवार गूंजा हर-हर महादेव के नारे

वाराणसी मे आज :सावन का दूसरा सोमवार पुष्पवर्षा से शिव भक्तों का स्वागत, विश्वनाथ धाम का कपाट खुलते ही गूंजा हर-हर महादेव के नारे 


 सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त  देर रात से ही लाइन में लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक कर रहे हैं। मंडलायुक्त समेत अधिकारियों की टीम ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहेगा।  



बाबा के दर्शन के लिए शिव भक्त व कांवड़िये रात से ही लाइन में लगे रहे। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। इस बार सिंगल लाइन के जरिये भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गई है। भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है।


 मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने बाबा के दर्शन को पहुंचने वाले शिव भक्तों व कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन का क्रम रात में शयन आरती तक चलता रहे गा। 


ऐसे में लाखों भक्तों के दर्शन-पूजन करने का अनुमान है। सावन के पहले सोमवार को तीन लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई थी। साथ ही  दूसरे सोमवार को भी लाखों भक्तों के बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक का अनुमान  लगा या जरहा है । ऐसे में प्रशासन  कावडीओ कें शुरक्षा के लिए मुस्तैद है। धाम में भक्तों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ गौरीशंकर स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा। बाबा माता पार्वती के साथ आज भक्तों को दर्शन देंगे। हर सोमवार को बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है। काशी विश्वनाथ के अलग-अलग स्वरूपों का दर्शन होता है।

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपार्ट सामने आई,क्या क्रैश की वजह दोनो पाइलटस पर आई?

भारत ने खोया राजनी​ति का हीरा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

बी-2 स्पिरिट: वो उड़ता हुआ हीरा जिसे रडार भी नहीं देख सकता 🔥 B-2 Bomber का सच