आज निर्मला सीतारमन ने 2024 25 के लिए किया बजट पेश



वाराणसी में बजट को लेकर व्यापारियों का मिला रिएक्शन आइये देखते है 

मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल का पहला

बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में पेश किया है। वहीं बजट को लेकर वाराणसी के लोगों को काफी उम्मीदें थी। वहीं इस बजट का लाइव कवरेज देखने के लिए वाराणसी के सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर पर आईआईए द्वारा वाराणसी चैप्टर द्वारा बजट चर्चा का आयोजन किया गया।जिसमे लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 



बता दें कि बजट का लाइव प्रोग्राम देखने के बाद वाराणसी के व्यापारियों ने अपनी अपनी अलग प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि लोगों के मिलाजुले बयान देखने को मिले। वहीं कुछ व्यापारियों ने इस बजट को अच्छा बताया ​तो कुछ ने कहा मध्यमवर्गिय के लिए तो नही लगा।

 वहीं व्यापारियों ने इसको विकसित भारत बनाने का कदम बताते हुए दूरदर्शी कदम बताया हैं। इसके साथ ही एमएसएमई में रोजगार के अवसर सृजन करने वाली बजट बताया हैं। वहीं प्रेम मिश्रा व्यापारी ने बताया की इस बजट में ऑनलाइन मार्केट के खुदरा व्यसायियों के लिए कोई कदम ने उठाया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपार्ट सामने आई,क्या क्रैश की वजह दोनो पाइलटस पर आई?

भारत ने खोया राजनी​ति का हीरा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

बी-2 स्पिरिट: वो उड़ता हुआ हीरा जिसे रडार भी नहीं देख सकता 🔥 B-2 Bomber का सच