टीम इंडिया बिना हारे ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम

 

टीम इंडिया बिना हारे ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम, टीम इंडिया को ₹125 करोड़ देगा BCCI:




 भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। शनिवार रात फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबडोस में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

 टीम इंडिया बाद में गेंदबाजी करते हुए दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी है। टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार किसी टीम ने स्कोर डिफेंड करते हुए फाइनल जीता है। भारत ने 2007 और वेस्टइंडीज ने 2012 में बाद में गेंदबाजी करके फाइनल जीता है।

* जसप्रीत बुमराह ICC टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

* रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में खिताब जीता।

* टीम इंडिया 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है।

रोहित शर्मा टीम T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पिच पर गए और वहां बारबाडोस की मिट्टी चक्की। यह रोहित शर्मा का इंटरनेशनल गेम में आखिरी मैच था

पीएम नरेंद्र मोदी ने T20 वर्ल्ड कप जीतने पर सारे क्रिकेटर को दी बधाई


पीएम नरेंद्र मोदी ने T20 वर्ल्ड कप जीतने पर सारे क्रिकेटर को दी बधाई।पीएम नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी पर उन्हें बधाई दी और उनके करियर की सहारना की।उन्होंने हार्दिक पंड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। मोदी ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया।रोहित सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तान

रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने 50वें मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाई है। रोहित के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को बतौर कप्तान 48 टी-20 मैच जिताए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम ब्राइन मसाबा ने युगांडा की कप्तानी करते हुए 44 मैच जीते हैं।





विराट कोहली


'यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। शानदार गेम। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट ने पारी संभाली और 76 रन बनाकर भारत को चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया।

विराट ने आगे कहा, 'यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। यह हमारा सपना था, हम ICC टूर्नामेंट जीतना ही चाहते थे, हम कप उठाना चाहते थे। मैंने सिचुएशन का सम्मान किया, फोकस रखा और अपनी टीम के हिसाब से खेला। सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं।

टीम इंडिया को ₹125 करोड़ देगा BCCI:


सेक्रेटरी जय शाह का ऐलान,BCCI टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए कैश प्राइज देगा। बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविवार को खुद इसका ऐलान किया।
शाह ने X पर लिखा- 'मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट, समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं।


























Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपार्ट सामने आई,क्या क्रैश की वजह दोनो पाइलटस पर आई?

भारत ने खोया राजनी​ति का हीरा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

बी-2 स्पिरिट: वो उड़ता हुआ हीरा जिसे रडार भी नहीं देख सकता 🔥 B-2 Bomber का सच