लबूबू डॉल: एक मासूम खिलौना या शैतानी रहस्य?
लबूबू डॉल: एक मासूम खिलौना या शैतानी रहस्य? जानिए वायरल ट्रेंड के पीछे की पूरी कहानी यह है लबूबू डॉल । जी हां, वही डॉल जिसे आज सोशल मीडिया पर हर जगह देखा जा रहा है। इस डॉल ने खासतौर पर पश्चिमी दुनिया — अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में — सनसनी मचा रखी है। नौजवानों, खासकर लड़कियों के बीच यह एक क्रेज़ बन चुकी है। बीते कुछ दिनों में आपने भी शायद इस गुड़िया की कोई न कोई वीडियो, शॉर्ट क्लिप या पोस्ट जरूर देखी होगी, और मन में यह सवाल उठा होगा कि आखिर ये लबूबू डॉल है क्या? और क्यों हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है? इस डॉल की खास बात यह है कि यह एक ही वक्त में क्यूट भी लगती है और डरावनी भी। लोग इसे खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लगा रहे हैं। ऑनलाइन यह डॉल जहां पहले $50 से कम में मिल रही थी, वहीं अब इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि यह ब्लैक मार्केट में हजारों डॉलर में बेची जा रही है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। काले जादू से जुड़ा रहस्य? लबूबू डॉल को लेकर एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है — इसका कथित कनेक्शन काले जादू और शैतानी ताकतों से। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह दावा किय...