वराणसी मे कोचिन्गो को किया जा रहा है सील
वराणसी में कोचिंगों किया जा रहा है सील दिल्ली में कोचिंग के बेशमेंट में हुई घटना के बाद यूपी के कई जिले हो गये एक्टिव और कर रही है कोचिंगों पर कार्रवाही दिल्ली के राजेन्द्र नगर में कोचिंग के बेशमेंट में पानी भरने से हुई घटना के बाद दिल्ली सहित यूपी की शासन प्रशासन जाग गयी। इस दौरान चंदौली के पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में अलीनगर कस्बे स्थित बेसमेंट में चल रहे कोचिंग पर प्रशासन ने कार्रवाही की है। बता देंकि वीडीए के अधिकारियों ने कोचिंग पर कार्रवाही करते हुए उसे सील कर दिया। इस दौरान एसडीएम डीडीयू नगर और वीडियो की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही करते हुए बेसमेंट में चल रहे कोचिंग को पहले खाली करवाया और बाद में VDA की टीम ने उसे सील कर दिया। वहीं अधिकारियों के इस कार्रवाही से कोचिंग संचालक में हड़कंप मच गया। इस दौरान आनंद फानन में कोचिंग में पढ़ने आए बच्चों ने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग से सारा सामान निकाला।इस दौरान कोचिंग के अंदर कुर्सी और टेबल छूट गया। जिसके बाद VDA टीम ने कोचिंग को उसे निकालने का मौका नही दिया और सील की कार्रवाही में जुट गयी। इसके साथ...