Posts

Showing posts from July, 2024

वराणसी मे कोचिन्गो को किया जा रहा है सील

Image
  वराणसी में कोचिंगों    किया जा रहा है सील दिल्ली में कोचिंग के बेशमेंट   में हुई घटना के बाद यूपी के कई जिले हो गये एक्टिव और कर रही है  कोचिंगों पर कार्रवाही दिल्ली के राजेन्द्र नगर में कोचिंग के बेशमेंट में पानी भरने से हुई घटना के बाद दिल्ली सहित यूपी की शासन प्रशासन जाग गयी। इस दौरान चंदौली के पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में अलीनगर कस्बे स्थित बेसमेंट में चल रहे कोचिंग पर प्रशासन ने कार्रवाही की है। बता देंकि वीडीए के अधिकारियों ने कोचिंग पर कार्रवाही करते हुए उसे सील कर दिया। इस दौरान एसडीएम डीडीयू नगर और वीडियो की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही करते हुए बेसमेंट में चल रहे कोचिंग को पहले खाली करवाया और बाद में VDA की टीम ने उसे सील कर दिया। वहीं अधिकारियों के इस कार्रवाही से कोचिंग संचालक में हड़कंप मच गया। इस दौरान आनंद फानन में कोचिंग में पढ़ने आए बच्चों ने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग से सारा सामान निकाला।इस दौरान कोचिंग के अंदर कुर्सी और टेबल छूट गया। जिसके बाद VDA टीम ने कोचिंग को उसे निकालने का मौका नही दिया और सील की कार्रवाही में जुट गयी। इसके साथ...

सावन का दूसरा सोमवार गूंजा हर-हर महादेव के नारे

Image
वाराणसी मे आज :सावन का दूसरा सोमवार पुष्पवर्षा से शिव भक्तों का स्वागत, विश्वनाथ धाम का कपाट खुलते ही गूंजा हर-हर महादेव के नारे   सावन के दूसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त  देर रात से ही लाइन में लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक कर रहे हैं। मंडलायुक्त समेत अधिकारियों की टीम ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहेगा।   बाबा के दर्शन के लिए शिव भक्त व कांवड़िये रात से ही लाइन में लगे रहे। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। इस बार सिंगल लाइन के जरिये भक्तों के दर्शन की व्यवस्था की गई है। भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था की है।  मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने बाबा के दर्शन को पहुंचने वाले शिव भक्तों व कांवड़ियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। दर्शन-पूजन का क्रम रात में शयन आरती तक चलता रहे गा।  ऐसे में लाखों भक्तों के दर्शन-पूज...

आज निर्मला सीतारमन ने 2024 25 के लिए किया बजट पेश

Image
वाराणसी में बजट को लेकर व्यापारियों का मिला रिएक्शन आइये देखते है  मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में पेश किया है। वहीं बजट को लेकर वाराणसी के लोगों को काफी उम्मीदें थी। वहीं इस बजट का लाइव कवरेज देखने के लिए वाराणसी के सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर पर आईआईए द्वारा वाराणसी चैप्टर द्वारा बजट चर्चा का आयोजन किया गया।जिसमे लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।  बता दें कि बजट का लाइव प्रोग्राम देखने के बाद वाराणसी के व्यापारियों ने अपनी अपनी अलग प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि लोगों के मिलाजुले बयान देखने को मिले। वहीं कुछ व्यापारियों ने इस बजट को अच्छा बताया ​तो कुछ ने कहा मध्यमवर्गिय के लिए तो नही लगा।  वहीं व्यापारियों ने इसको विकसित भारत बनाने का कदम बताते हुए दूरदर्शी कदम बताया हैं। इसके साथ ही एमएसएमई में रोजगार के अवसर सृजन करने वाली बजट बताया हैं। वहीं प्रेम मिश्रा व्यापारी ने बताया की इस बजट में ऑनलाइन मार्केट के खुदरा व्यसायियों के लिए कोई कदम ने उठाया गया है।

ब्रिटेन ने चुना कीर स्टार्मर को नए प्रधानमंत्री के रूप में, भारत-UK व्यापार संबंध:

Image
  ब्रिटेन ने चुना कीर स्टार्मर  को नए प्रधानमंत्री के रूप में, भारत-UK व्यापार संबंध: एक ऐतिहासिक और अप्रत्याशित घटना में, कीर  को संयुक्त राज्य के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। इस घोषणा के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स में एक द्रामात्मक सत्र के बाद यह घोषणा की गई, जहां  की उम्मीदवारी ने राजनीतिक स्पेक्ट्रम के दोनों पक्षों से व्यापक समर्थन प्राप्त किया।  कीर , एक अनुभवी राजनेता जिन्हें सामाजिक मुद्दों पर अग्रगामी दृष्टिकोण और आर्थिक नीतियों के लिए जाना जाता है, ने अपनी पार्टी के अंदर एक घातक नेतृत्व दौरे के बाद विजयी साबित हुए। उनका प्लेटफ़ॉर्म पोस्ट-पैंडेमिक में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, अंतरराष्ट्रीय संधियों को मजबूत करने और वातावरणीय परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण हरित पहलों के साथ समर्थन दिया। कार्यालय संभालने के बाद, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने राष्ट्र के लिए एक संगठित और पुनर्जीवित वादा दिया। "साथ मिलकर, हम साहस और सहानुभूति के साथ आगे के चुनौतियों को नेविगेट करेंगे," उन्होंने घोषणा की, राष्ट्र के लिए एक अधिक और समावेशी ब्रिटेन के लिए अपनी दृष्टि की र...

वाराणसी में देश का पहला अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट ,जुलाई में कैंट से रथयात्रा तक ट्रायल रन किया जाएगा।

Image
वाराणसी में देश का पहला अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट बन रहा है। पहले चरण का 70 प्रतिशत काम पूरा भी हो गया है। जुलाई में कैंट से रथयात्रा तक ट्रायल रन किया जाएगा। पहले चरण में कैंट से रथयात्रा के बीच कुल 18 टावर लगाए जाने हैं। इनमें से 12 टावर खड़े हो चुके हैं। दूसरे चरण में रथयात्रा से गोदौलिया के बीच काम शुरू होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 28 टावर खड़े होंगे। 4 स्टेशन बनेंगे और 807 करोड़ रुपए लागत आएगी। पहले फेज के ट्रायल के बाद जल्द ही यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू होगी। इस सुविधा के तहत 750 यात्री 15 मिनट में कैंट से गोदौलिया पहुंचकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का दर्शन कर सकेंगे। एक घंटे में एक साथ 6000 लोग यात्रा करेंगे। घरों के ऊपर से केबल कार गुजरेगी। सिटी का एरियल व्यू दिखेगा। पहले देखिए रोप-वे ट्रांसपोर्ट के 3 एनिमेटेड व्यू  ट्रायल रन से पहले सुरक्षा का विशेष ध्यान: नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड की प्रबंधक पूजा मिश्रा ने कहा- ट्रायल रन से पहले सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा। इसलिए जल्दबाजी नहीं की जा रही है। रोप-वे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर होगी, जो करीब 15 मिन...