वाराणसी : जेल में बंद भाइयों के हाथ में सजी राखी, छलके बहनों के आंसू
वाराणसी : जेल में बंद भाइयों के हाथ में सजी राखी, छलके बहनों के आंसू वाराणसी के चौका घाट स्थित जिला कारागार में बहन-भाई के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया गया। सुबह से ही जिला कारागार के बाहर बहनों की कतार लग गई त्यौहार के महत्व को देखते हुए जिला कारागार में भी विशेष इंतजाम किए गए। कारागार में बंद किसी भी भाई की कलाई सुनी ना रहे और मुलाकात में बहनों को किसी तरह की असुविधा न हो, ऐसी व्यवस्था बनाई गई। जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई में राखी बांधकर बहनों ने रक्षा का संकल्प लिया। सोमवार के दिन रक्षाबंधन का भी पर्व पड़ा जिसको लेकर बड़े ही धूमधाम से रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर अपनी रक्षा के लिए वचन लेती है सुबह से ही जिला कारागार चौकाघाट स्थित जो बंदी हैं उनकी भी बहने सुबह से ही जिला कारागार पहुंचे कर अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध रही है जब इस संदर्भ में जिला जेलर उमेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव राजेश प्रताप सिंह का स्पष्ट आदेश है कि उत्तर प्रदेश की...